vcafda@gmail.com

Ayodhya Development Authority

अयोध्या विकास प्राधिकरण

Civil Lines, Parikrama Marg, Faizabad, Ayodhya - Phone : (05278) 223460, 223969, Fax : 220110


Current Ongoing Projects of Ayodhya Development Authority

    भूखण्ड का क्षेत्रफल-3420.00 वर्गमीटर, बेसमेंट+4 214 दुकाने, 09 डारमेट्री, टायलेट, क्लाक रूम, रेस्टोरेन्ट/ फूड कोर्ट 75 कार पार्किंग, पार्किग मैनेजमेन्ट प्रणाली, ऑनलाइन पार्किग सिस्टम जन सम्बोधन साधन (पी0ए0 सिस्टम), सी0सी0टी0वी0

    भूखण्ड का क्षेत्रफल-1075.00 वर्गमीटर, बेसमेंट+3 38 दुकाने, कायार्लय, कम्यूनिटी हाल, रेस्टोरेंट/ फूड कोर्ट 19 कार पार्किग, 38 टू व्हीलर पार्किग, पार्किग मैनेजमेन्ट प्रणाली, ऑनलाइन पार्किग सिस्टम पी0ए0 सिस्टम, सी0सी0टी0वी0

    भूखण्ड का क्षेत्रफल-3300.00 वर्गमीटर, बेसमेंट+5 78 दुकाने, 04 डारमेट्री, टायलेट, क्लाक रूम, रेस्टोरेन्ट/ फूड कोर्ट 20 कार पार्किग, 10 टू व्हीलर पार्किग, पार्किग मैनेजमेन्ट प्रणाली, ऑनलाइन पार्किग सिस्टम, जन सम्बोधन साधन (पी0ए0सिस्टम), सी0सी0टी0वी0

    56 गलियों का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण शेष 125 गलियों में कार्य गतिमान
    180 गलियों में जल आपूर्ति एवं जल निकासी का कार्य पूर्ण
    138 गलियों में मेन केबल बिछाने का कार्य पूर्ण
    82 गलियों में नाली का कार्य पूर्ण

    चरण 1 - 24 मीटर चौड़ी सड़क और पार्किंग
    चरण 2 - कियोस्क, दुकानें और पार्किंग
    154 कार पार्किग, 220 टू व्हीलर पार्किग,
    31 दुकाने, पार्क
    24 मीटर रोड का निमार्ण (लम्बाई 545 मीटर)

    04 प्रवेश द्वार, बाउंड्रीवाल का निमार्ण
    तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाएँ, कैटीन
    सूर्य कुण्ड का सौन्दर्यीकरण, पार्क का निमार्ण, लाइट एण्ड साउण्ड शो
    बच्चो के खेलने की व्यवस्था

    श्री राम जन्मभूमि से 300 मीटर की दूरी पर बाग बिजेसी पर स्थित
    निर्मित घरों की संख्या : 384, आवंटित: 362, आवंटन प्रतीक्षित: 22
    बिल्डिंग वर्क्स का कार्य पूर्ण
    बाहरी विद्युतीकरण, जलापूर्ति तथा जल निकासी और बाहरी विकास का कार्य गतिमान
    भवन का सिविल कार्य पूर्ण, अंडरग्राउंड विद्युत् केबल बिछाने के पश्चात् बाहरी सड़क का कार्य किया जाएगा

    67 हेक्टर के झील का इकोलॉजिकल संरक्षण
    शांत पर्यटक आकर्षण एवं संपन्न जैव-विविधता हॉटस्पॉट
    आसपास के समुदायों के लिए आर्थिक अवसर
    जलपान गृह, वॉच टावर
    प्रवेश द्वार
    बैठने की जगह और पाथवे

    लिंग अनुकूल तथा विकलांग शौचालयों का निर्माण, फर्श का काम, फर्नीचर की आपूर्ति, चारदीवारी, गेट, सुरक्षित पेयजल

    जन सहभागिता और पर्यटन को बढ़ावा
    कला जागरूकता तथा म्यूरल पेन्टिंग
    10,000 वर्ग मीटर में से 8,687 वर्ग मीटर तक का कार्य पूर्ण
    लेक एरिया में सिविल वर्क पूर्ण होने के बाद म्यूरल का कार्य किया जाएगा

    मास्टर प्लान एरिया : 133 sq.km.
    जीआईएस आधारित मास्टर प्लान
    एनआरएससी हैदराबाद द्वारा भौतिक सर्वेक्षण और बेस मैप तैयार किया गया है
    जीआईएस मास्टर प्लान से ऑनलाइन भवन योजना प्रणाली को जोड़ा जा रहा है
    आपत्ति सुझाव एकत्रित कर लिए गए हैं
    विस्तारित क्षेत्र की महायोजना, अम्रुत योजना के अंतर्गत बनाए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा अनुमोदन प्रदान किया जा चुका

    सूर्य मंदिर का जीर्णोद्धार, संरचनात्मक सुधार और क्षति की मरम्मत
    सौंदर्य सुधार; अग्रभाग, संरचनात्मक तत्व, पत्थर का काम, चित्रकला
    प्राप्त निविदा की दर उच्च होने के कारण दरें कम करवाने के लिए नेगोसिएशन की कार्यवाही की जा रही है

    अयोध्या के निम्न 5 स्थानों के संचालन और रखरखाव का कार्य :-
    1. भजन संध्या स्थल
    2. राम कथा पार्क
    3. मशीनीकृत कार पार्किंग के पहले तल पर रेस्टोरेंट व्यवस्था का प्रस्ताव -
    4. सांस्कृतिक मंच ऑडिटोरियम
    5. मुक्ताकाशी मंच
    जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह निर्देश के अनुसार संचालन के लिये समिति का गठन होना है।

    पांच स्थान - टॉयलेट ब्लॉक का 30 वर्ष का ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस :-
    1. यात्री निवास (सरयू होटेल के पास) - चिनाई एवं स्लैब शटरिंग का कार्य प्रगति पर
    2. तुलसी उद्यान - इस शौचालय को गुप्तार घाट पार्किंग में बनाया जाएगा|
    3. सुग्रीव किला पार्किंग - इस शौचालय को फैजाबाद बस अड्डा में बनाया जाएगा|
    4. नयाघाट - जगह चिन्हित की जाएगी|
    5. साइट ऑफिस (ए.डी.ए.) के बगल में - मौजूदा शौचालय को हटा कर नए का निर्माण|

    परियोजना में सिविल कार्य, विद्युत् कार्य, डायपर चेंजिंग स्टेशन , सेनेटरी पैड डिस्पैंसर मशीन, बेबी फीडिंग रूम में सोफा सिटींग आदि सुविधाएं